Top News

पहलगाम हमले के बाद सरकार का एक और बड़ा एक्शन, ये पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन, देखिए लिस्ट

 


पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे।




गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो… pic.twitter.com/rb0wwpixGr

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
आरजू काजमी- शोएब अख्तर पर भी एक्शन

भारत सरकार के इस फैसले के बाद आरजू काजमी, एआरवाई न्यूज, शोएब अख्तर के चैनल जैसे कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल नहीं दिखेंगे। डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी, रजी नामा समेत कुल 16 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पाकिस्तान दे रहा परमाणु अटैक की धमकी

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं जो पता नहीं पाकिस्तान के किस-किस कोने में रखा हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी परमाणु हमले की धमकी दी थी। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post