Top News

पहलगाम आतंकी हमले में आया नया मोड़ । NIA को मिली अहम जानकारी ।


पहलगाम हमला: चीनी सैटेलाइट फोन का हुआ
था इस्तेमाल ! पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही NIA की टीम ने एक संदिग्ध Huawei सैटेलाइट फोन की गतिविधि को ट्रैक किया है। आशंका है कि आतंकियों ने इसी चीनी फोन का इस्तेमाल किया था। बता दें, Huawei एक चीनी कंपनी है और भारत में इस कंपनी के सैटेलाइट प्रोडक्ट बैन हैं। सूत्रों के अनुसार यह फोन पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी स्रोत से भारत में तस्करी के जरिए लाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post