Top News

भाग यहां से…AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कर दिया नंगा, बोले- मिलिट्री का बजट देख फिर करना बकवास

 



 AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से पाकिस्तान की तगड़ी बेइज्जती कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि तुम भारत से आधा घंटा नहीं आधी सदी पीछे हो। ओवैसी का यह बयान पाकिस्तान द्वारा बार-बार परमाणु हमले की धमकी पर आया है।

रविवार को महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ बिल पर आयोजित एक पब्लिक मीटिंग के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान में बैठकर बकवास कर रहे हैं उनको मैं बता दूँ कि आप हमसे आधा घंटा नहीं बल्कि साधी सदी पीछे हो। तुम्हारे मुल्क का बजट हमारी मिल्ट्री के बजट के बराबर नहीं है और चले हो बकवास करने।


पाकिस्तान दे रहा परमाणु अटैक की धमकी

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के रेलमंत्री हनीफ अब्बासी ने परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं जो पता नहीं पाकिस्तान के किस-किस कोने में रखा हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी परमाणु हमले की धमकी दी थी। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post