'पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते हों, Pakistan का दर्द दिल में है', चुनावी नतीजों के बीच नवाज़ शरीफ बोले- हमारे पास न्यूक्लियर...
पाकिस्तान में चुनावी नतीजों की अब तक अस्पष्ट तस्वीर के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में मौजूद पीएमएल-एन दफ्तर पहुँचे. बेटी मरियम नवाज़ भी उनके साथ रहीं.
नवाज़ शरीफ़ ने यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. बता दें कि अभी तक सामने आए नेशनल असेंबली के गैर आधिकारिक नतीज़ों में अब तक 265 में से 88 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं, जबकि PML-N के खाते में 62 सीटें ही नज़र आ रही हैं. अधिकतर निर्दलीय इमरान खान के समर्थन वाले हैं.
PML-N सबसे बड़ी पार्टी: नवाज़ शरीफ़ ने मतगणना के बीच कहा कि इन चुनावों में PML-N सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हम पाकिस्तान का दर्द अपने सीने में रखते हैं. यह जो मेंडेट मिला है कि हम सब मिलकर काम करें. देश के सब इंस्टिट्यूशन मिलकर अपना रोल अदा करना होगा. यह आम पाकिस्तानियों की और छोटे बच्चों की ज़िंदगी, भविष्य का सवाल है. पाकिस्तान को मुश्किल के भंवर से निकलने के लिए स्थायित्व के 10 साल चाहिए.
पाकिस्तान लड़ाई अफोर्ड नहीं कर सकता: नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि इस समय पाकिस्तान किसी तरह की लड़ाई अफोर्ड नहीं कर सकता है. लिहाजा यह कोई लड़ाई का वक्त नहीं है. पाकिस्तान की तरफ कोई गलत नज़र से नहीं देख सकता. हमारे पास न्यूक्लियर हथियार हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रिश्ते दुनिया के साथ अच्छे हों. हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते हों. हम उनके साथ अपने सारे मसले हल करेंगे.
पहले भी मुल्क को मुश्किलों से निकाला है: नवाज़ शरीफ़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपकी आँखों की चमक देख सकता हूँ. जो कहती है कि इस मुल्क को संवार दो. हमारा फर्ज है कि मुल्क को भँवर से निकालें. पहले भी मुल्क को मुश्किलों से निकाला है. हम सभी पार्टी को मिले जनादेश का स्वागत करते हैं. चाहे वो अज़ाद कैंडिडेट हैं. हम सभी को मिलकर साथ आने और पाकिस्तान को मुश्किल से निकलने के लिए साथ काम करने का न्योता देते हैं.
हमें पूरा बहुमत होता तो...: नवाज़ शरीफ ने कहा कि बहुत खुशी की बात होती अगर हमें पूरा बहुमत होता. हम सभी पार्टियों को साथ मिलकर काम करने का न्यौता देते हैं. शहबाज़ शरीफ की ड्यूटी लगाई है कि आज ही आसिफ ज़रदारी, मौलाना फजलुर्रहमान समेत सभी अहम नेताओं से मुलाकात करें. आगे बढ़ने का रास्ता तय करें.
No comments