दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रोके गए किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की;
मुआवजा समेत अन्य प्रमुख मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसानों का गुरुवार को धैर्य जवाब दे गया। नाराज किसानों ने संसद की ओर कूच कर दिया है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने किसानों को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर में रोक दिया है। इस बीच नोएडा से दिल्ली जाने वाले तमाम रास्तों पर जाम से हाहाकार मच गया है। किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजर बंद किया गया है।
किसानों के धरने के कारण एक्सप्रेस-वे से डीएनडी और चिल्ला बार्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले सभी मार्ग बंद है। साथ ही नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका है।
No comments