Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला में तीन साल की बच्ची को अपहरण करने वाले को पुलिस ने किया काबू । रंजिश के चलते किया अपहरण


    Ambala तीन साल की बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया। हालांकि, यह अपहरण रंजिशन किया गया था। पड़ोसी पहले महिला को तंग करता था। पति ने जब समझाया और झगड़ा हुआ तो रंजिश रखने लगा।

    इसी कारण बुधवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों के सामने ही तीन साल की बच्ची को उठा ले गया।
    पुलिस के पास मामला पहुंचा तो आनन-फानन में मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहाबाद जीटी रोड के पास एक व्यक्ति बच्ची को गोद में लेकर घूम रहा है। तभी पुलिस ने दबिश दी और वीरवार दोपहर दो बजे तक काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सौंडा निवासी राहुल उर्फ गगू के रूप में हुई। शुक्रवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और बाद में जेल भेजा जाएगा।

    चाकू की नोक पर घर में घुसा था आरोपी

    बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने घर में थी। बुधवार की सुबह पति मायके आए हुए थे और वह उनके लिए चाय बनाने लगी थी। इस बीच बड़ी बच्ची अलग कमरे में अकेली बैठी हुई थी और छोटी बेटी पति के पास थी। इसी दौरान राहुल घर में चाकू लेकर आया था और सभी के कमरों के बाहर कुंडा लगा दिया। इतने में वह शोर मचाते कि वह बच्ची को उठाकर ले गया। जाते हुए चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। हालांकि बाद में कमरे का कुंडा पड़ोसियों द्वारा खोलने के बाद काफी पीछा भी किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। रातभर वह अपने स्तर पर भी आसपास के गांव में तलाश करते रहे।

    पहले यह दर्ज करवाई थी शिकायत

    पुलिस ने छह जुलाई को सुबह बच्ची के पिता दुर्गानगर निवासी संदीप की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। बताया था कि वह गुरुद्वारा साहिब के निकट किराये के मकान में रहता है। उसकी शादी करीब 6 साल पहले निशु रानी से शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 3 वर्षीय अशप्रीत कौर उर्फ ननू और छोटी बेटी महक डेढ़ साल की है। पत्नी दोनोंं बच्चे लेकर अपने मायके नसीरपुर में आई हुई थी। ससुराल वालों के पड़ोस में एक लड़का राहुल उर्फ गगू भी किराये पर रहता था। जो पत्नी को परेशान करता था। जिस कारण वह हमसे दुश्मनी रखता था। राहुल ससुराल आया और बड़ी बेटी अशप्रीत कौर उम्र 3 साल को घर से उठाकर ले गया।

    बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। मामला दर्ज करने के बाद वीरवार दोपहर के समय शाहबाद के पास मुखबिर खास की सूचना पर बरामद किया। शुक्रवार आरोपी राहुल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    राजेश, इंस्पेक्टर, सेक्टर-9 अंबाला सिटी

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad