Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट आज दो घंटे रही बंद , रेहड़ी फड़ी वालो के धरने में हो रही राजनीति का किया विरोध

    जैसा कि आपको पता है अंबाला शहर में रेहड़ी फड़ी वालों ने धरना प्रदर्शन किया हुआ है । अंबाला सिटी के बस स्टैंड के पास से उनकी रेहड़ी प्रशासन के द्वारा हटवा दी गई है जिसके चलते रेहड़ी वालों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है ।

    इस प्रदर्शन के बीच में राजनीतिक पार्टी और राजनीतिक नेताओं की दखल अंदाजी शुरू हो गई है । कपड़ा मार्केट के दुकानदारों को नेताओ की ये दखल अंदाजी बर्दास्त नही है जिसके चलते आज दुकानदारों ने सुबह 9 बजे से लेकर तकरीबन 12 बजे तक अपनी सभी दुकानें बंद करके इन नेताओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

    दुकानदारों ने ये भी कहा की वो इन नेताओं को वो आने वाले इलेक्शन के अंदर अच्छा सबक सिखाएंगे ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad