Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला में नगर परिषद और फायरब्रिगेड के बीच विवाद के चलते नई बिल्डिंग में नहीं शिफ्ट हो पा रहा कोई भी ।


    अंबाला में नगर परिषद और फायरब्रिगेड के बीच चल रहे विवाद को लेकर नई बनी बिल्डिंग में कोई भी शिफ्ट नहीं हो पा रहा है । 

    हालांकि बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन फिर भी कोई विभाग उसमें शिफ्ट नहीं हो पा रहा है । नगर परिषद का कहना है कि ये बिल्डिंग उन्होंने बनवाई है पहले फायरब्रिगेड भी नगर परिषद के ही अंतर्गत आता था इसलिए इस बिल्डिंग पर उनका अधिकार है ।

    जबकि फायरब्रिगेड का कहना है कि ये बिल्डिंग उनको सरकार ने बनवाकर दी है उन्होंने ऊपर अधिकारियों को बता दिया है लेकिन अभी तक ऊपर से जवाब नहीं आया है । 

    इस विवाद के चलते नगर निगम भी जर्जर बिल्डिंग में रहने को मजबूर है और फायरब्रिगेड भी तंग जगह पर अपनी गाड़िया खड़ी कर रही है । 

    अब देखना ये होगा कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है तो इस बिल्डिंग में कौन सा विभाग शिफ्ट होगा ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad