Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*पंचकूला में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, मोरनी-टांगरी नदी का पुल टूटा! उपयुक्त पंचकूला पहुंची जायजा लेने ।*


पंचकूला के भारी बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने मोरनी और पंचकूला के कई क्षेत्रों का दौरा किया। मोरनी में बादल फटने से लैंडस्लाइड और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे शहरी इलाकों से मोरनी का संपर्क कट गया है। इसके अलावा, घगर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।  

पंचकूला प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, राहत कार्य तेज करने और बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटने के निर्देश दिए। जनता से नदी और नालों के पास न जाने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, और कोई आपात स्थिति होने पर फ्लड कंट्रोल रूम (फोन: 0172-2562135) से संपर्क करने को कहा गया है। मोरनी, बरवाला सहित तीन ब्लॉकों में स्कूल भी बंद किए गए हैं ताकि बच्चों को सुरक्षा मिल सके।  

सरकार ने सड़क मार्गों की स्थिति निरंतर जांच रखने और सुरक्षित यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन से पूरी सतर्कता बरतने को कहा है। 

Post a Comment

0 Comments