नदी के पुल पर सेल्फी ले रहे पति को पत्नी ने दिया नदी में धक्का और फिर......
नदी में धक्का देने के बाद बड़ी मुश्किल से पति की जान बच पाई । पति युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से बचाया गया । जानकारी के मुताबिक पति पत्नी बाइक पर कही जा रहे थे तो रस्ते में कृष्णा नदी का पुल आया । पुल पर बाइक रोक कर वो लोग सेल्फी लेने लगे कि तभी पत्नी ने पति को नदी मे धक्का दे दिया ।
नदी के तेज बहाव के बाद भी युवक एक चट्टान को पकड़कर अपने आप को बचाने में कामयाब रहा और लोगों से मदद की गुहार लगी । युवक की पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचाया ।
धक्का देने के बाद पत्नी ने पति के परिवार वालों को एक अलग ही कहानी बताई । पत्नी ने बताया कि उसके पति का नदी के अंदर पैर फिसल गया जिसके कारण उसका पति नदी मे गिर गया ।
फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं की गई है लेकिन पुलिस स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर कार्यवाही कर रही है ।
No comments