Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    मैंने क्रैश कराया एयर इंडिया का विमान; प्यार ठुकराए जाने पर लड़की ने फंसाने का किया था


    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में 21 से ज्यादा बार बम की झूठी धमकी देने के मामले में पुलिस ने चेन्नई से एक युवती रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है। एयर इंडिया का विमान क्रैश हो जाने के बाद भी किया था ईमेल।
    ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी...। कहानी कुछ ऐसी ही है, बस इस बार ये बोल एक लड़की के थे। इश्क में घायल एक युवती ने इंतकाम की जो ठानी तो दिल्ली सहित 12 राज्यों की पुलिस, खुफिया एजेंसियां, सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों और हजारों आम लोगों की सांसें अटक गईं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में 21 से ज्यादा बार बम की झूठी धमकी देने के मामले में पुलिस ने चेन्नई से एक युवती रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है। वह रोबोटिक्स में प्रशिक्षित इंजीनियर है और चेन्नई की एक एमएनसी में बड़े पद पर काम करती है। उसने पिछले दिनों एयर इंडिया का विमान क्रैश हो जाने के बाद अपने 'प्रेमी' के नाम से ईमेल करके दावा किया कि उसने ही इसे गिराया है।


    पुलिस के मुताबिक, युवती को अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर से इकतरफा प्यार हो गया, लेकिन फरवरी में प्रभाकर ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली, जिसके बाद रेने प्रतिशोध से भर गई। उसने प्रभाकर के नाम से कई ई-मेल बनाए और उनसे बम की झूठी सूचना के मेल भेजने लगी। चूंकि वो तकनीकी रूप से बहुत दक्ष थी इसलिए उसने पुलिस से बचने के लिए डार्क वेब और वर्चुअल आईडी का बखूबी इस्तेमाल किया। हालांकि, अंत में पुलिस ने उसे ढूंढ ही निकाला।

    एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद कहा, ताकत समझ गए होगे

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जब बी.जे. मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल था, तब रेने ने कॉलेज को ई-मेल भेजकर कहा, अब तुम ताकत समझ गए होगे। जैसे कल ई-मेल किया था, आज एयर इंडिया का विमान क्रैश करा दिया गया। हमें पता है कि पुलिस ने इसे फर्जी धमकी समझकर नजरअंदाज कर दिया होगा। शाबाश हमारे पायलट। अब समझ गए होगे, हम खेल नहीं रहे थे।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad