Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज जी के आशीर्वाद से वार्ड नंबर 4 के लोगो की मांग हुई पूरी । ट्यूबवेल लगवाने का काम शुरू ।



ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज जी ने वार्ड 04 दलीपगढ़ निवासियों की लंबे समय से हो रही पानी के ट्यूबवेल की मांग को पूरा करते हुए, अंबाला छावनी बोर्ड के मनोनीत सदस्य  अजय बवेजा ने बोर का शिलान्यास किया गया | जिसमे वार्ड 4 की MC शिल्पा पासी के साथ साथ महेश कुमार जी , विकाश चौहान , कमलेश जी, हिमा जी , बिल्लू राणा जी , दीपक कुमार जी, अनिल कुमार वर्मा जी , केहर चंद सैनी जी, दीपक कुमार जी , बबीता जी , शिव कुमार जी  , प्रेमनाथ जी, अमरनाथ जी, सरोजपाल राणा जी , कोच्चर जी, राजिंदर जी के साथ साथ सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य मौजूद रहे । पार्षद शिल्पा जी के अनुसार ये ट्यूबवेल लगने से वार्ड नंबर 4 के लोगो की पानी की समस्या का समाधान होगा । 


साथ ही साथ शिल्पा जी ने बताया कि हमारे मंत्री की के जनता के लिए किए गए कार्यों में एक कार्य और जुड़ गया । उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड की जनता की समस्या के समाधान के लिए मंत्री जी का वार्ड की पूरी जनता तहे दिल से धन्यवाद करती है ।

पार्षद जी ने बताया कि कुछ लोग ऐसे कार्यक्रम में सिर्फ फोटो खिंचवाने आते है और फोटो खिंचवाकर अपना नाम लिखकर सोशल मीडिया पर डाल देते है लेकिन ऐसे लोगों का हकीकत से कोई लेना देना नहीं है । 


शिल्पा जी के कहा कि हम दिखावा नहीं करते।  हम माननीय मंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने वार्ड की जनता की परेशानियों को सुनने के लिए मंत्री जी के आदेश से हर समय उपलब्ध है ।

Post a Comment

0 Comments