Top News

पाकिस्तानी सेना के 51 ठिकानों पर सटीक हमला ।


51 पाक सैन्य ठिकानों पर 71 सटीक हमले:
BLA | भारत ने पाक को घर में घुसकर मारा। अब पाकिस्तान को घर में भी मुंह की खानी पड़ रही है। बलोच राष्ट्र की मांग कर रही BLA ने दावा किया है कि ऑपरेशन हेरोफ के तहत हाल के दिनों में 51 पाक सैन्य ठिकानों पर 71 सटीक हमले किए हैं। संगठन ने इसे दक्षिण एशिया में 'नई को एक व्यवस्था की शुरुआत' करार दिया है और खुद को निर्णायक पक्ष बताया है। भारत समेत दुनिया से अपील की है कि पाकिस्तान को आतंकी संगठन घोषित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post