Top News

हिमाचल प्रदेश: चौक पर बिठाए मुस्लिम लोग, कहा-अगले शुक्रवार तक दिखने नहीं चाहिए, जबरन 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस दौरान इन लोगों को कुछ लोग एक जगह पर एकत्र करने के बाद जहां जय श्रीराम का नारे लगवाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पहलगाम हमले पर भी उनके समुदाय को जिम्मेदार बता रहे हैं. इस मामले की वीडियो भी सामने आई है. उधर, हिमाचल प्रदेश में कश्मीरी लोगों की सुरक्षा और हमले आशंका के चलते उमर उब्दुल्ला सरकार के मंत्री शिमली पहुंचे हैं. उधर, नादौन पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट की बात से इंकार दिया है.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का यह मामला है. यहां पर नादौन की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ बिठाए गए हैं और उनसे पूछताछ हो रही है. कुछ लोगों जहां उनसे, उनके नाम और काम के बारे में पूछ रहे हैं तो कुछ उनसे वंदे मातरम के नारे भी लगवा रहे हैं. इस दौरान सभी लोग जोर से वंदे मातरम के नारे भी लगा रहे हैं.  साथ ही भारत माता की जय और इंडियन आर्मी के भी नारे लगवाए गए. उधर, इन लोगों से मारपीट के आरोपों का पुलिस ने इंकार किया है.

शुक्रवार तक यहां नहीं दिखने चाहिए

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक कह रहा है कि अगले शुक्रवार को कोई भी यहां नजर नहीं आना चाहिए. इस दौरान युवक मुस्लिम समुदाय के लोगों से पूछ रहा है कि क्यों केवल हिंदुओं को ही वहां पर मारा गया. हमें आप लोगों की जरूरत नहीं है.  नादौन के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आई है. हालांकि, किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है. सब कुछ शांत है.


Post a Comment

Previous Post Next Post