Top News

ITBP जवान ने पेश की मानवता की मिसाल, 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर लेकर आया मतदान केंद्र ।

 

ITBP फोर्स के जवान ने लोकसभा इलेक्शन ड्यूटी के दूसरे चरण में केरला में बहुत अच्छा ओर सराहनीय ड्यूटी कार्य किया 

 जवान हरियाणा में रेवाड़ी जिले का रहने वाला है बताया जा रहा है जो की  27 वी• वाहिनी ITBP फोर्स में कार्यरत है।  जवान की ड्यूटी ओर कार्य से सोशल मीडिया के अंदर उसकी खूब तारीफ हो रही है ।

दरअसल हुआ यह की एक 93 साल की बुजुर्ग जो कि लोकतंत्र के इस बहुत बड़े उत्सव को मनाना चाहती थी ,लेकिन वह इतनी मजबूर थी कि वह मतदान केंद्र तक चलकर नहीं जा सकती थी । 

अपने कीमती वोट को किस प्रकार मतदान केंद्र पर जाकर डाला जाए इसी बात पर बुजुर्ग महिला सोच रही थी कि तभी आइटीबीपी का एक जवान उसे महिला के इस सपने को पूरा करने के लिए पहुंच गया ।

ITBP के इस जवाब में उसे बुजुर्ग महिला को अपनी गोद में उठाया और मतदान केंद्र पर जाकर उस महिला के मत का उचित प्रयोग करवाया । जवान के द्वारा महिला को गोद में उठाकर ले जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है और जवान को तारीफ की जा रही है 

 बताया जा रहा है कि जवान रेवाड़ी का रहनेवाला है और अभी जवान की ड्यूटी इलेक्शन के दौरान केरल में लगी हुई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post