Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भरी विधानसभा में योगी ने उतारे बक्कल, बोले " मै भजन करने नहीं आया , मैं तो .......



यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा और आखिरी दिन था। सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। योगी ने कहा- यूपी में दंगा और अराजकता नहीं है। दंगे का उपचार क्या है? इस बारे में बरेली के मौलाना से पूछ लीजिए।

योगी ने भागवत गीता का श्लोक भी पढ़ा- परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। फिर कहा- मैं यहां भजन करने के लिए नहीं बैठा। अगर भजन करना होता, तो हमारे पास मठ है।

सीएम योगी के भाषण के बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। साथ ही विधान परिषद की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

10 पॉइंट में पढ़िए योगी के भाषण की बड़ी बातें

1- आपने अपनी पार्टी की सदस्य पूजा पाल को न्याय नहीं दिलाया। क्या वो पीडीए की पार्ट नहीं थीं? माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी। आप उन गुंडों और माफिया के सामने एक गरीब बेटी को न्याय नहीं दे पाए। बेटी चाहे उस पक्ष की या हमारे पक्ष की, अब हर हाल में न्याय मिलेगा।

2- हमने क्या किया है, क्या नहीं किया, इसका यूपी की जनता रिजल्ट दे रही है। दंगा कैसे होता है, तो उसका उपचार क्या? तो बरेली के मौलाना से पूछ लीजिए। यूपी में न कर्फ्यू है, न दंगा। अब सब कुछ चंगा है।

3- हमने 9 साल में 9 लाख नौकरी दीं, वो भी बिना घूसखोरी। यह पहले कभी नहीं हुआ। आपके समय में थानों में भय पलता था। अपराधी आपके खास थे। आज प्रदेश के अंदर कोई भय नहीं।

4- देश का पहला वाटर-वे यूपी में चल रहा, वाराणसी से हल्दिया के बीच। इसे अयोध्या तक ले जाएंगे। यह सरकार की इच्छा शक्ति पर होता है। जब सरकार करना चाहती, तो हो जाता है।

5- सपा के समय भर्ती के लिए योग्य नौजवान प्राथमिकता नहीं थे। शिवपाल जी ने तो इसमें पीएचडी की है। भर्ती प्रक्रिया को तार-तार कर देते थे। आज यूपी का युवा नौकरी पा रहा है।

6- जैसे माफिया की कमर तोड़ी, उसी तरह नकल माफिया की कमर तोड़ी जा सकती है। अब जब कोई हेकड़ी दिखाता है, तो हम उसकी हेकड़ी को ठीक कर देते हैं। सज्जन को सुरक्षा और दुर्जन को ठिकाने लगाने का काम करते हैं।

7- राशन देने में भेदभाव है क्या? जिसको आपने भेदभाव का शिकार बनाया था, उन्हें फायदा दे रहे हैं। हम चेहरा नहीं देखते। ऐसे ही सीएम रिलीफ फंड से पैसा देते हैं। चेहरा देखकर पेसा देना हमारे लिए पाप है।

8- सरकार ने पिछले 9 साल में कोई टैक्स नहीं लगाया। खन्नाजी फाइल लेकर बैठे रहते हैं। कहते हैं कि वैट की दर बढ़ा दी जाए। तो मैं कहता हूं कि थोड़ा दूर जाइए।

9- देश में सबसे सत्ता पेट्रोल-डीजल यूपी में मिल रहा है। हमने कर चोरी को रोका। योजनाओं में जो लूट थी, उसे रोका।

10- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को सपा 15 हजार करोड़ में बना रही थी, उसे हमने 11 हजार करोड़ में बनाया। आपकी नीयत साफ नहीं थी, इसलिए योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती थीं।

Post a Comment

0 Comments