Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हरियाणा में भीषण हादसा , रोडवेज बस की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत ।



हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बस के पिछले पहिये की चपेट में आ गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

हादसा रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे घरौंडा स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करनाल की ओर से पानीपत जा रहे बाइक सवार युवकों को रोहतक डिपो की हरियाणा रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक असंतुलित होकर गिर गई और दोनों युवक सड़क पर आ गिरे। इसी दौरान बस का पिछला पहिया दोनों के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान यूपी के बड़ौत क्षेत्र के गांव टांडा निवासी 20 वर्षीय सचिन उर्फ धर्मेंद्र पुत्र प्रेम सिंह और पानीपत जिले के गांव गढ़ सरनाई निवासी 28 वर्षीय इंद्र कुमार पुत्र कृष्ण के रूप में हुई है। सचिन अविवाहित था, जबकि इंद्र कुमार दो बेटियों का पिता था। दोनों युवक अलीपुर खालसा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे और रविवार को किसी जरूरी सामान की खरीदारी के लिए करनाल आए थे।

दुर्घटना के बाद बस सड़क पर खड़ी रह गई, जिससे सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।

जांच अधिकारी उमेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हरियाणा रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेजा गया है और आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments