Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

* 8 साल के मासूम दीपक की सौतेली मां ने बेरहमी से पिटाई कर मार डाला* 😢

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के फत्तूपुर गांव में दिल तोड़ देने वाली घटना हुई है। आठ वर्षीय दीपक, जो अपने पिता राजकुमार, दादी कौशल्या, सौतेली मां अर्चना दूबे और तीन साल की बहन के साथ रहता था, की मौत उसकी सौतेली मां की बेरहमी का शिकार होकर हो गई।  

बताया गया है कि दीपक ने शौच के दौरान अपने कपड़े गंदे कर लिए थे, जिससे उसकी सौतेली मां तिलमिला उठी और उसने बेलन व चिमटे से उसकी पिटाई की। यह पीट-पीटकर इतनी बुरे तरीके से किया गया कि दीपक बेहोश होकर बाद में चल बसा। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, वह होटल की बहू से दवा लाकर असमय बाहर गई थीं, और लौटने पर बच्चे का शव कमरे में पड़ा देख मर्माहत हो गईं।  

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अर्चना दूबे ने ग्रामीणों के सामने गुस्से में बच्चे को चिमटे से मारा जाने की बात कबूल की है। पुलिस ने अर्चना को गिरफ्तार कर बेलन और चिमटे भी जप्त कर लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर काम कर रही है।  

यह घटना बच्चों की सुरक्षा और घरेलू हिंसा के खिलाफ चेतावनी है कि कैसे मासूमों को घर पर भी खतरा बना रहता है।  


Post a Comment

0 Comments