Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला शिक्षक के मौत पर हरियाणा सरकार का बड़ा कदम । SP का तबादला और 5 पुलिसकर्मी सस्पैंड ।



भिवानी जिले में निजी स्कूल की शिक्षिका मनीषा की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया है और उनकी जगह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया एसपी नियुक्त किया गया है। साथ ही लोहारू थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला, डायल 112 ईआरवी टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 18 वर्षीय मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी। वह रोज की तरह प्ले स्कूल में पढ़ाने गई, लेकिन उस दिन घर स्कूल बस से नहीं लौटी। उसने पिता को फोन कर बताया कि नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जा रही है। इसके बाद शाम को उसका फोन कुछ समय के लिए चालू हुआ और फिर बंद हो गया। 14 अगस्त को सिंघानी गांव के नहर किनारे खेतों में उसका गला कटा शव मिला।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में केवल यह दर्ज है कि मनीषा का गला धारदार हथियार से काटा गया, उसकी आंख और कान भी गायब मिले, लेकिन रिपोर्ट में न तो हथियार का जिक्र है और न ही मौत का सटीक समय। इस पर परिजन संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने रोहतक पीजीआई या किसी अन्य बोर्ड से दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की है।

परिवार और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए ढिगावा पुलिस चौकी के पास धरना दिया और भिवानी-लोहारू मार्ग जाम किया। पुलिस पर आरोप है कि शुरुआती शिकायत के समय उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि लड़की “भाग गई होगी”। आइडियल कॉलेज का सीसीटीवी भी पुलिस को नहीं दिखाया गया, जिससे शक और गहरा गया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments