आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल अनिल विज ने भी प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा कि RSS विश्व की सबसे बड़ी संस्था है और देश भक्त संस्था है उनका जिक्र अगर प्रधानमंत्री ने किया है तो उसमें गलत क्या है और RSS का जिक्र क्यों नहीं करना चाहिए बल्कि RSS जैसी संस्था का जिक्र होना चाहिए ।
जब अनिल विज से पूछा गया कि विपक्ष इसके ऊपर सवाल उठा है तो विज ने कहा कि विपक्ष को तो हर बात से दिक्कत है । उन्होंने कहा कि ये दिक्कत असल में उनकी चुनाव में हार की पीड़ा है ।
0 Comments