Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नोएडा में दहेज के लिए बहु निक्की को जिंदा जलाया, पति और सास हिरासत में!



21 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 28 वर्षीय निक्की नामक महिला को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। परिवार ने निक्की से 35-36 लाख रुपये की दहेज रक़म की लगातार मांग की थी, जिसका दबाव वह बर्दाश्त नहीं कर पाई।  

निक्की के पति विपिन भाटी शराब के आदी थे और अक्सर मां के साथ मिलकर निक्की पर बेरहमी से मारपीट करते थे। घटना के वक्त निक्की की बहन भी मौजूद थी, जिसने ससुराल वालों की करतूत का वीडियो बना लिया जिसे उसने अपने मायके को भेजा। निक्की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।  

पुलिस ने पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और आरोपी ससुराल वाले फरार हैं। इस मामले ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और न्याय की मांग जगा दी है।  


Post a Comment

0 Comments