जानकारी के मुताबिक अंबाला की मोहरा मंडी में एक नेपाली मूल की लड़की मिली है । लकड़ी को मंडी में खुलते हुए पाया गया । जब लड़की से पूछा तो लड़की अपने और अपने घर के बारे में नहीं बता पाई । लड़की ने सिर्फ इतना बताया कि वो यहां बस से घूमने आए है ।
लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने उसको मगरपुर आश्रम में छोड़ दिया और जनता से लड़की को पहचाने की अपील की है ।
मगरपुर आश्रम वाले ने भी लड़की को पहचाने की अपील की है ताकि लड़की को जल्द से जल्द उसके परिवार के पास पहुंचाया जा सके ।
0 Comments