गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 17 अगस्त 2025 की सुबह मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के घर के बाहर दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने लगभग 24 राउंड गोलियां चलाईं। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों ने घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर गोलीबारी की। सौभाग्य से उस वक्त एल्विश यादव खुद घर पर नहीं थे, औरपरिवार को कोई चोट नहीं आई।
हमले की जिम्मेदारी कुख्यात 'भाऊ गैंग' ने ली है, जिसके अनुसार यह हमला सट्टेबाजी के प्रमोशन को लेकर दी गई चेतावनी थी। पुलिस ने घटना के बाद फॉरेंसिक जांच और आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। इस कड़ी में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी इशांत उर्फ ईशु गांधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार इशांत ने टीम पर ऑटोमेटिक पिस्टल से कई राउंड फायर किए। गिरफ्तार आरोपी ने बाकी दो हमलावरों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है।
एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल का मामला भी सामने आया था, जिसमें वे गिरफ्तार हुए थे। उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया है। यह केस कोर्ट में विचाराधीन है।
पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं और जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रहे हैं।
0 Comments