Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंबाला में पानी से आई आफत में युवाओं ने दिखाया अपना दम । लोगों को खिलाया खाना ।


अंबाला में टांगरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण प्रशासन ने 40 से अधिक कॉलोनियों के सैकड़ों परिवारों को अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों और सुरक्षित खुले स्थानों पर शरण लेने को मजबूर कर दिया। सुबह 9 बजे 6 फीट जलस्तर से बढ़कर दोपहर तक 10 फीट पार पहुंच गया, पानी लोगों के घरों में घुस गया और लोग छतों पर फंस गए। प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कीं और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा, लेकिन अलर्ट के बावजूद कई लोग सामान बचा नहीं पाए। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मौके पर जाकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को तुरंत लोगों को निकालने के निर्देश दिए। कई लोग अब बांध के पास पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।  

कुछ बच्चे सुबह से ही भूखे रहे जिनके पास किसी ने खाना तक नहीं पहुंचाया ऐसे में युवाओं की एक संस्था ने उनकी सेवा का जिम्मा उठाया और उनके पास खाने पीने की चीजें पहुंचाई । युवाओं ने क्या कहा वो आप नीचे वीडियो में देख सकते है ।


Post a Comment

0 Comments