दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ा हादसा सामने आया। राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में एक दरगाह की छत गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन क्षेत्र में हुमायूं के मकबरे के बेहद नजदीक एक दरगाह है। यहां लोग शुक्रवार की प्रेयर के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान अचानक बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए लोग दरगाह के दो कमरों के अंदर चले गए। बारिश तेज होने पर अचानक एक कमरे की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से छत पर जोर पड़ा और वह भी गिर गई। कमरे के अंदर मौजूद सभी लोग मलबे में दब गए और आसपास चीख-पुकार मच गई।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. श्रवण बागड़िया ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच जॉइंट सीपी संज जैन ने बताया कि दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर की छत गिर गई। 9 लोगों को बचाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर और एक को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया था। बचाव अभियान पूरा हो गया है। बता दें कि एम्स भेजे गए 10 लोगों में 5 की मौत हो चुकी है, जबकि जिस व्यक्ति को एलएनजेपी भेजा गया था, उसकी भी मौत की बात सामने आई है।
10 लोगों को रेस्क्यू कर भेजा गया अस्पताल
जॉइंट सीपी ने आगे बताया कि तेज बारिश से बचने के लिए लोग दरगाह के अंदर कमरों में शरण लेने पहुंचे थे। जिस कमरे की दीवार ढही है, वह हुमायूं के मकबरे परिसर से जुड़ा हुआ था। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही पुलिस के पास दरगाह की छत गिरने की जानकारी पहुंची, एसएचओ के साथ एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने तत्काल फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ को भी सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 10 लोगों को रेस्क्यू करके 9 को एम्स जबकि एक को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया।
कहीं पेड़ गिर रहे तो कहीं खंभे: सौरभ भारद्वाज
इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली AAP के चीफ सौरभ भारद्वाज का भी बयान आया है। उन्होंने कहा है कि लोगों का कहना है कि शाम 4 बजे के आसपास बारिश हो रही थी और आस-पास पानी जमा होने के कारण छत गिर गई। यह बहुत दुखद है कि दिल्ली में बारिश के कारण कहीं पेड़ गिर रहे हैं, कहीं खंभे गिर रहे हैं। प्रशासन से हमारी बस यही विनती है कि वे अपना काम ठीक से करें। हम सरकार से कह रहे हैं कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा, मुख्यमंत्री को जमीनी स्तर पर कार्रवाई करनी होगी।
0 Comments