Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"पांच दिन की साज़िश, फिर ज़हरीली मौत! दिल्ली में पति ने पत्नी को मारा और शव को कब्रिस्तान में छुपाया"


  • महरौली इलाके से 10 अगस्त 2025 को एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी; यह रिपोर्ट एक महिला मित्र ने दर्ज कराई थी।पुलिस की जांच में पता चला कि 31 जुलाई 2025 को महिला को उसके पति शबाब अली (47 वर्ष) और दो अन्य साथियों ने एक कार में बेसुध हालत में बैठाया था।पूछताछ में आरोपी शबाब ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर बेवफाई या अवैध संबंधों का शक करता था। इसी शक में उसने पहले 2 अगस्त 2025 को उसे नींद की गोलियां दीं, फिर जहरीली दवा (कीटनाशक) देकर उसकी हत्या कर दी।  

  • इसके बाद उसने अपने साथियों शाहरुख खान (28, इलैक्ट्रिशियन) और तनवीर (25, पेंटर) की मदद से शव को चंदनहौला कब्रिस्तान में कब्र कर दिया, रात में गड्ढा खोदकर।

  • 15 अगस्त 2025 को एसडीएम की अनुमति से, पुलिस ने कब्र से शव बरामद किया।

  • इस सनसनीखेज वारदात में महिला के दो बच्चे थे — एक 11 साल की बेटी और 5 साल का बेटा, जो अब अपनी माँ के साया से हमेशा के लिए वंचित हो गए।

  • पुलिस ने आरोपी शबाब अली, शाहरुख खान और तनवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक और संदिग्ध अभी फरार है। वारदात में उपयोग की गई कार भी बरामद की गई है।

  • Post a Comment

    0 Comments