Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*‘डरावनी हत्या: कर्नाटक में दामाद ने सास को काट डाले 19 टुकड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार’*



कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक डरावनी घटना हुई, जहां दंत चिकित्सक डॉ. रामचंद्रप्पा ने अपनी 42 साल की सास लक्ष्मी देवी की हत्या कर दी।  इंडियन पुलिस को 7 अगस्त को प्लास्टिक बैग में मानव शरीर के टुकड़े मिले, जांच में पाया गया कि शव को दामाद ने 19 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंका था।  

पुलिस ने आरोपी डॉ. रामचंद्रप्पा और उसके दो साथियों सतीश व किरण को गिरफ्तार किया। दामाद ने बताया कि उसे अपनी सास के चरित्र पर शक था और वह उसकी वजह से परिवार में इज्जत को ठेस पहुंची। इसी कारण उसने प्लान बनाकर हत्या की और सबूत नष्ट करने के लिए शव टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया।  

यह केस कर्नाटक में सनसनी फैलाने वाला है 


यहाँ कुछ और डिटेल्स हैं कर्नाटक के इस खूनी मामले की:  

1. आरोपी दामाद डॉ. रामचंद्रप्पा पेशे से दंत चिकित्सक है, परिवार में उसकी बात मानी जाती थी।  
2. हत्या से पहले उसने अपनी सास लक्ष्मी देवी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने और घर में अफरातफरी मचाने की कोशिश की।  
3. शव टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंककर सबूत मिटाने की सोची, लेकिन पुलिस ने फुटप्रिंट और सीसीटीवी के आधार पर उसे पकड़ा।  
4. दामाद के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत नष्ट करना) और 34 (साझा अपराध) के तहत FIR दर्ज हुई।  
5. परिवार और गांव में इस घटना से भारी सदमा है, लोग न्याय की माँग कर रहे हैं।  


Post a Comment

0 Comments