Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*अंबाला के हनुमान मंदिर में महंत और साथी पर हमला, बजरंग दल ने पुलिस से सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया*




अंबाला में स्थित हनुमान मंदिर के महंत स्वामी पूर्णानंद गिरी और उनके साथी मोहन गिरी पर 21 अगस्त 2025 की रात अज्ञात बदमाशों ने डंडों से हिंसक हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि अचानक तीन बदमाश मंदिर के प्रांगण में आए और महंत पर वार किया, जिसके दौरान उनके साथी मोहन गिरी भी उनकी मदद करते हुए घायल हो गए।

इस हमले की पीछे की वजह एक स्थानीय रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मंदिर में एक लड़की आई थी, जिसके साथ बदमाशों ने झगड़ा किया था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया माना जा रहा है।


घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां स्वामी पूर्णानंद गिरी की बाजू में फ्रैक्चर है और मोहन गिरी के शरीर पर चोटें आई हैं।

इस घटना के बाद बजरंग दल ने भी अपना विरोध जताया और अंबाला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बेहद जरूरी है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।

यह मामला धार्मिक सौहार्द और कानून व्यवस्था के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



पूरी जानकारी के अनुसार 

मोहड़ा में स्वामी पूर्णानंद गिरी जी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई करने के लिए सौंपा–ज्ञापन

आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक निवास कार्यालय पर पहुंचकर अंबाला की पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को अपना ज्ञापन सोपा। 

21 अगस्त को अंबाला के मोहड़ा क्षेत्र में जी टी रोड़ पर स्थित श्री कृष्णा क्षेत्र एवं हनुमान मंदिर में कुछ गुंडा प्रवृत्ति के युवकों ने पूजनीय स्वामी पूर्णानंद जी महाराज और उनके शिष्य पर जानलेवा हमला कर दिया।  स्वामी पूर्णानंद गिरि जी महाराज,  श्री देवयानी अम्मा देवस्थान कट्रागमा, श्रीलंका के चीफ ट्रस्टी और मठाधीश है और हिंदू संत परंपरा में बहुत उच्च स्थान रखते हैं। 

उन पर हमला करने वालों में उदय पुत्र जसविंदर सिंह गांव मोहड़ा,गुरदिल पुत्र जगविंदर सिंह - गांव फदोली व सुजान पुत्र राजवीर गांव दुखेड़ी तीनों ने योजनाबध् तरीके से पूर्णानंद जी पर हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। 

समय रहते वहां पर शोर सुनकर मंदिर में आए हुए भक्त और अनुयायियों ने बीच बचाव करके स्वामी पूर्णानंद जी महाराज के जीवन को बचाने का काम किया नहीं तो हमलावरों ने उनके प्राण लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

हमलावरों ने स्वामी जी के सिर पर कई प्रहार करने चाहे जिसे उनके साथ खड़े अनुयायियों ने रोका जिसके कारण उनके बाजू पर भी गंभीर चोट लगी। 

 *ऐसा जानलेवा हमला होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में केवल मारपीट और गंभीर चोट पहुंचाने जैसी धाराएं लगाई गई है जबकि जिस प्रकार से यह हमला साजिश करके योजना बनाकर के किया गया यह सीधा-सीधा स्वामी पूर्णानंद जी महाराज की हत्या का प्रयास था।* 

विश्व हिंदू परिषद जिला अंबाला की कार्यकारिणी ने इसका संज्ञान लिया और अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिला अध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल, जिला मंत्री यश प्रकाश, जिला सह मंत्री मोहित आहलूवालिया एवं संजय बत्रा, जिला उपाध्यक्ष अशोक कक्कड़, जिला के बजरंग दल सहसंयोजक संजू जलबेड़ा और धर्म वर्मा, बजरंग दल के सतीश लंडा और अंबाला कैंट के नगर मंत्री अचीलेश जी ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि जिस प्रकार इस केस में शुरुआती दौर में कोताही बरती गई अब इसमें जांच को ठीक से करवाकर, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

पत्रकारों से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कांत जिंदल ने कहा कि "स्वामी पूर्णानंद जी जैसे संतों पर इस प्रकार का जघन्य हमला विश्व हिंदू परिषद और हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। और असामाजिक तत्वों द्वारा की गई इस गुंडागर्दी का जवाब यदि संगठन को सड़कों पर भी आकर देना पड़ेगा तो वह इसके लिए भी तैयार है।" 

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में उचित सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया है।



***

Post a Comment

0 Comments