Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंबाला में पुजारियों और मंदिर ट्रस्टी के बीच आपसी विवाद के चलते बंद किए गए मंदिर को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलवाया।


अंबाला शहर के गैंडामल धर्मशाला में स्थित मंदिर मंदिर को पुजारी और ट्रस्टी के बीच हो रहे विवाद के चलते बंद कर दिया गया था इसको कल मंगलवार को अंबाला बजरंग दल द्वारा खुलवाया और रात के समय 8:30 बजे मंदिर में पूजा अर्चना की और जयघोष के नारे भी लगाए।  

जानकारी के मुताबिक मंदिर के ट्रस्टी मौजूद पुजारी को मंदिर में रखना नहीं चाहते इसके चलते ट्रस्टियों का कहना है कि उन्होंने मंदिर के पुजारी को एक महीने पहले नोटिस में दिया था लेकिन पुजारी मंदिर छोड़ने को तैयार  नहीं है । 

वहीं अगर पुजारी की बात करें तो पुजारी नोटिस की बात से इनकार करते हुए पुजारी ने बताया कि वह 40 साल से इस मंदिर में सेवा कर रहा है और एकदम से उसको मंदिर से निकल जाएगा तो वह क्या करेगा ।

इसी विवाद के चलते मंदिर के गेट पर 14 तारीख को ताला लगा दिया गया था आमजन के आने और पूजा अर्चना भी बंद कर दी थी   इसकी जानकारी जब बजरंग दल के सदस्यों को लगी तो उन्होंने कल मंगलवार को जाकर मंदिर को खुलवाया और उसमें पूजा अर्चना की। 

बजरंग दल के सदस्यों का कहना था कि विवाद मंदिर के पुजारी और ट्रस्टी के बीच में है इस विवाद के चलते मंदिर को बंद करना उचित नहीं है मंदिर नियमित रूप से खुलना चाहिए । जो विवाद है वह मंदिर के पुजारी और ट्रस्टी आपस में मिलकर सुलझाएं ।

Post a Comment

0 Comments