Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    गजब की स्कीम। शराब की खाली बोतल लाने पर मिलेगा कैशबैक । सरकार ने किया बड़ा ऐलान ।



    शराब की खरीदारी पर अब ग्राहकों की भी मौज हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बोतल की वापसी पर भी उन्हें पैसे मिल सकते हैं. इस कैशबैक ऑफर की शुरुआत जल्द ही केरल में की जा सकती है. इस पहल का उद्देश्य सिर्फ प्लास्टिक के खतरे को कम करना है. राज्य सरकार बेवरेजेज कारपोरेशन (बेवको) की ओर से एक जमा-वापसी योजना की शुरुआत करने की तैयारी है. चाहे बोतल कांच की हो या फिर प्लास्टिक, सभी तरह की शराब की बोतल पर कैशबैक ऑफर रहेगा.

    शराब की खाली बोतल लाओ, पैसे पाओ…

    केरल सरकार की जमा-वापसी योजना के तहत ग्राहकों को शराब की खाली बोतल पर 20 रुपये का फायदा हो सकेगा. हालांकि, नियम अनुसार शराब की एक बोतल पर 20 रुपये एक्स्ट्रा लिए जाएंगे. इसके बाद जब ग्राहक शराब की खाली बोतल वापस कर देगा तब उसे 20 रुपये का रिफंड मिल जाएगा.

    कब से स्कीम की होगी शुरुआत?

    आबकारी मंत्री के अनुसार तिरुवनंतपुरम और कन्नूर जिलों में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी. सरकार की शराब ब्रिकी और उसकी पैकेजिंग से जुड़ी पहल को सितंबर 2025 से शुरू किया जाएगा. इसके शुरू करने के पीछे की वजह सिर्फ प्लास्टिक कचरे से उत्पन्न पर्यावरण को खतरे से बचाना है.

    प्लास्टिक की बोतल में मिलेगी शराब

    इस पहल के साथ ही सरकार ये ऐलान कर चुकी है कि 800 रुपये से कम की शराब बोतल को प्लास्टिक की बोतल में बेचा जाएगा. जबकि, बेवको के आउटलेट्स पर बिकने वाली सभी प्रीमियम शराब जिसकी कीमत 800 रुपये से अधिक होगी उन शराब को कांच की बोतल में बेचा जाएगा.

    हर बोतल पर 20 रुपये वापस

    इस पहल में दूसरा नियम ये है कि अगर आपने बेवको आउटलेट्स से बोतल खरीदी है चाहे वो प्लास्टिक की हो या कांच की, आपको हर बोतल पर 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. खाली बोतल को वापस करने पर 20 रुपये का रिफंड मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे कि इस रिफंड को सिर्फ उसी बेवको आउटलेट से लिया जा सकेगा जहां से बोतल की खरीदी की होगी.

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि त्रिशूर में पहला सुपर प्रीमियम आउटलेट्स 5 अगस्त 2025 को खुलेगा. यहां पर उन विदेश शराब की बिक्री होगी जिसकी कीमत 900 रुपये से अधिक होगी. इसके बाद सरकार अपनी योजना के तहत हर जिले में सुपर प्रीमियम आउटलेट्स को ओपन करेगी.

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad