कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी के उस आरोप का जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी के पास भारत की नागरिकता लेने से पहले ही वोटर आईडी कार्ड था. कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,’आपका फोटोशॉप वाकई अच्छा है.’ साथ ही, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘अपने ‘पाव पाव’ से पूछिए कि वो कोई और बेहतर आइडिया दें.’
कांग्रेस केरल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘आपका फोटोशॉप वाकई बहुत अच्छा है, बस एक गलती है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटी) का गठन 1991 के 69वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया था. 1980 में यह केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली था. अपने पापाजी नरेंद्र मोदी से पूछिए कि क्या उन्हें बेहतर जानकारी दी जा सकती है.’ इस बीच, एक अन्य विपक्षी सांसद, इस बार तृणमूल कांग्रेस से, ने एक्स पर एक पोस्ट में अमित मालवीय पर निशाना साधा, टभाजपा के आईटी सेल के कुलीग ने एक जाली दस्तावेज पोस्ट किया है. ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली’ 2 जनवरी, 1992 को बनाया गया था. इस आदमी द्वारा साझा किया गया दस्तावेज संभवतः साल 1980 का है जब ‘एनसीटी दिल्ली’ अस्तित्व में नहीं था.’
‘क्या ECI में ये हिम्मत है?’
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कहा, ‘जालसाजी एक ऐसा जुर्म है जिसके लिए बीएनएस की धारा 336(3) के तहत 7 साल की कैद की सजा हो सकती है. क्या वोट चोर ईसीआई में भाजपा के आईटी सेल प्रमुख के खिलाफ उनके दस्तावेज में जालसाजी करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की हिम्मत है?’

0 Comments