लाठी-डंडे और हथियार से हुए हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा के डोड़कीभाठा ओडिया मोहल्ले की एक युवती बुधवार को गौ मांस काट रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और मोहल्ले के लोग गौ रक्षकों से उलझ गए। दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई।
हमले में घायल चार युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तनाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सकरी, हिर्री और चकरभाठा थानों से पुलिस बल भेजा गया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और गौ रक्षकों को थाने ले जाया गया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
गौ मांस जब्त, युवती हिरासत में
पुलिस ने मौके से गौ मांस जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा है। डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि गौ रक्षकों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। गौ मांस काट रही युवती सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पर आरोप - समय पर नहीं पहुंची
स्थानीय गौ रक्षकों का आरोप है कि उन्होंने घटना की जानकारी पहले ही बिल्हा पुलिस को दे दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं की गई। विरोध के दौरान जब हमला हुआ तब पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी पक्ष का दावा - मरी हुई गाय का मांस
वहीं, मोहल्लेवालों का कहना है कि उन्होंने गाय की हत्या नहीं की है। गाय पहले से मरी हुई थी और मवेशी पालक ने उन्हें दी थी। वे सिर्फ उसका मांस निकाल रहे थे। उनका आरोप है कि विरोध करने वालों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ा
0 Comments