**गुरुग्राम में 7 दिन के नवजात शिशु का किडनैप कर बिक्री का भयानक मामला, आरोपी गिरफ्तार**
गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मात्र 7 दिन के नवजात बच्चे का किडनैप कर 1.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना तब हुई जब बच्चे को गोद लेने वाली ट्रांसवुमन पूजा अपने बच्चे को देखभाल के लिए साथी ट्रांसवुमन काजल को लेकर गई थीं। इस दौरान काजल और उसका साथी पश्चिम बंगाल निवासी लायक शेख ने मिलीभगत कर नवजात को किडनैप कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, लायक शेख ने काजल से कहा था कि उसे कोई बच्चा चाहिए, जिसके बदले वह 1 से 1.5 लाख रुपये देने को तैयार था। काजल ने बच्चे को लायक को सौंप दिया, जिसने बच्चे को कंबल में लपेटकर फरार हो गया।
पुलिस ने ये घटना जानने के बाद केवल 9 घंटे के अंदर आरोपी काजल और लायक शेख को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है।
बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि वे इस तरह के सभी किडनैपिंग और अवैध सौदों पर कड़ी नजर रखेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना ने समाज में नवजात सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा कर दी है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग बढ़ गई है।
—
0 Comments