जानकारी के मुताबिक नाना नानी बच्ची के रोने से परेशान थे, जिसके चलते नाना नानी ने बच्ची का गला घोट कर उसको मार डाला ।
बच्ची का नाम एलिजा था उसकी मां मनिंदर कौर की तीसरी शादी से ये बच्ची पैदा हुई थी । मृतक बच्ची की मां का एक प्रेमी भी था जिसके साथ मनिंदर कौर 6 महीने की बच्ची को अपनी मां के पास छोड़ कर भाग गई थी। बिना मां की बच्ची लगातार रोती रहती थी जिसको संभाल पाना नाना नानी के लिए मुश्किल था जिसके चलते नाना नानी ने ये खौफनाक कदम उठाया ।
बच्ची के लापता होने पर बच्ची के पिता सुलेंद्र कुमार ने 13 अगस्त को बच्ची की मां मनिंदर कौर को उसकी मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई ।
पुलिस की पूछताश के दौरान मनिंदर कौर की मां दलजीत कौर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बच्ची के शव को बरामद कर लिया है । फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
0 Comments