Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को बंधक बनाकर पिता । प्लास से उखड़े 4 दांत। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत ।


    उत्तर प्रदेश के संभल से एक मामला सामने आया है । जहां एक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को प्रेमिका ओर उसके पति ने बंधक बनाकर इतना पिता की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । 

    जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संभल में एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया । घर जाने के बाद प्रेमिका ओर उसके पति ने उसको बंधक बना लिया ।

    बंधक बनाने के बाद प्रेमिका ओर उसका पति युवक को दूसरी मंजिल पर लेकर गए और वहां पर प्रेमिका ओर उसके पति ने युवक के साथ मार- पीट की और प्लास से उसके चार दांत भी उखाड़ दिए । 

    दोनों ने मिलकर युवक को इतना मारा कि युवक के सर हाथ और पांव पर 17 गहरे ज़ख़्म के निशान मिले । किसी तरह से युवक अपनी जान बचा कर वहां से निकला और फिर युवक को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । बताया जा रहा है कि इलाजबके दौरान युवक की मौत हो गई है ।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति और पत्नी को हिरासत में ले लिया है ।


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad