आरोपी की गंदी हरकत से वहां मौजूद लोगों का खून खौल उठा और देखते ही देखते भीड़ ने उसकी धुनाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
बीच सड़क पर बवाल
यह मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने गंतव्य तक जाने के लिए आरोपी ई-रिक्शा चालक के वाहन में बैठी थी। इसी दौरान चालक ने लड़की से अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। उसने नाबालिग से कहा कि वह उसे पिछले तीन साल से पसंद करता है और साथ में मूवी देखने चलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के विरोध करते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया और मौके पर भीड़ ने आरोपी को धर दबोचा और जमकर लात-घूंसे बरसाए।
तनावपूर्ण माहौल
स्थानीय लोगों की माने तो मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने बीच-बचाव कर आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और स्थिति को काबू में किया।
पुलिस की कार्रवाई
भावनपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साफ किया है कि नाबालिग से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments