Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*पानीपत में यमुना नहर में डूबा 28 वर्षीय युवक, दोस्तों ने लगाई आवाज लेकिन नहीं बचा पाए*


24 अगस्त 2025 को शाम को पानीपत के मोहल्ला नूर वाला का 28 साल का रामेश्वर मीणा चचेरे भाई और दोस्तों के साथ यमुना नदी में स्नान करने गया था। अचानक वह यमुना के गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने तुरंत आवाज लगाकर मदद मांगी, लेकिन तब तक युवक गहराई में समा चुका था।

सूचना मिलते ही गोताखोर मोटरबोट लेकर मौके पर पहुंचे और रातभर खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक रामेश्वर का पता नहीं चल पाया। रामेश्वर जयपुर जिले के गांव गोविंदपुर का निवासी है और पानीपत में भाई के साथ किराए के मकान में रहकर टाइल पत्थर लगाने का काम करता था। उसका परिवार और दोस्तों में गहरा शोक छाया हुआ है। 

यह हादसा यमुना नदी के गहरे गड्ढों और पक्के घाट की कमी के चलते आया है, जहां पिछले कुछ महीनों में कई लोग डूबने की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। प्रशासन ने लोगों को नदी में गहरे पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है, पर अभी तक पक्का घाट बनाने की पहल नहीं हुई।

***


Post a Comment

0 Comments