छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। अंजनी ठाकुर नाम की महिला ने अपने 25 साल पुराने प्रेमी हरपाल सिंह के साथ मिलकर अपने पति धनेश ठाकुर की हत्या कर दी। दोनों ने साजिश रचकर 22 अगस्त को दुर्ग से करीब 15 किलोमीटर दूर आंवला बाड़ी के जंगल में उसे शराब पिला कर नशे में किया और फिर पत्थर से सिर पर वार कर उसकी मौत का घाट उतारा। हत्या के बाद शव को जंगल में ही फेंक दिया गया। मृतक धनेश शराबी था और बेरोजगार रहने की वजह से अक्सर पत्नी से पैसे मांगता और गाली देता था, जिससे अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकातें मुश्किल हो रही थीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 Comments