Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*" गणेश पंडाल पर बिजली गिरी, 17 साल के युवक की मौत, तीन घायल”*


खंडवा के पंधाना इलाके में गणेश उत्सव मनाने के लिए सजाए गए पंडाल पर गुरुवार शाम बादल छाने के साथ तेज बारिश और आंधी चली। इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई, जिससे वहां मौजूद 17 साल के सुरेश नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही पंडाल के अंदर तीन अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज कलेक्टर अस्पताल में चल रहा है।  

बिजली गिरने की धमाकेदार चपेट में आने से पंडाल का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया और कई बच्चों सहित वहां मौजूद लोग झुलस गए। आसपास के लोगों ने तुरंत First aid दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। 

पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल का दौरा किया है और राहत कार्यों की व्यवस्था तेज कर दी है। मृतक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा हुई है। साथ ही बिजली गिरने से बचाव के लिए अगली बार बेहतर इंतजाम किए जाने पर चर्चा हो रही है।


Post a Comment

0 Comments