Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

“अंबाला रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस से 10 बच्चों का रेस्क्यू, बाल तस्करी का बड़ा पर्दाफाश”


अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जिला युवा विकास संगठन, जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से 10 बच्चों को कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से रेस्क्यू किया। ये बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार से पंजाब के लुधियाना और जालंधर में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे। 

टीम को सूचना मिली थी कि ट्रेन में करीब 20 से 25 बच्चों को बाल मजदूरी के लिए तस्करी किया जा रहा है। करीब सात मिनट की ठहराव के दौरान अंबाला में ट्रेन की जांच की गई, जिसमें 10 ऐसे बच्चे मिले जिनके पिता-माता मौजूद नहीं थे और दस्तावेज नकली पाए गए।  

रेस्क्यू किए गए बच्चों का मेडिकल करवा कर सीधे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के हवाले किया गया है, जहां उनकी काउंसलिंग और परिवार से मिलवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। जांच जारी है और बच्चे तस्करों के जाल से बचाए गए हैं।  

यह घटना बच्चों की तस्करी और बाल मजदूरी जैसे गंभीर मुद्दे पर एक बड़ा झटका है। अधिकारियों ने इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और प्रभावी कार्रवाई करने का वादा किया है। 👶🚆


Post a Comment

0 Comments