Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिसार में किन्नरों ने मांगा ₹1,00,000, ₹5,000 देने पर किया हंगामा, परिवार ने बुलायी डायल 112!


23 अगस्त 2025 को हिसार के गांव शिकारपुर में पुलिस कर्मचारी सतबीर घोड़ेला के घर पोते के जन्म की खुशखबरी पर बधाई देने आए किन्नरों ने 1 लाख रुपए बधाई के रूप में मांग लिए। परिवार ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए ₹5,000 देने से इनकार कर दिया, तो किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया।  

परिवार ने बताया कि किन्नर पहले ₹51,000 की डिमांड कर रहे थे, जब परिवार ने भी मना किया तो स्थिति बिगड़ गई। तनाव बढ़ने पर परिवार ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्नरों को समझाया, फिर दो घंटे के हंगामे के बाद परिवार की मर्जी से ₹2,000 लेकर मामला शांत हुआ।  

पुलिसकर्मी संदीप कुमार ने बताया कि किन्नरों ने कहा कि नौकरीपेशा परिवार होने के कारण उन्होंने ज्यादा रकम मांगी थी, जबकि गरीब परिवारों से वे कम लेते हैं। घर में मंगल गीत गाए गए और आसपास भीड़ जुट गई थी।  

यह मामला हिसार में किन्नरों और स्थानीय परिवारों के बीच धन लेने को लेकर विवाद का उदाहरण है, जिसमें पुलिस तेजी से हस्तक्षेप कर शांति व्यवस्था कायम की।  


Post a Comment

0 Comments