तू क्यों बैठा है, तेरे घरवालों की जमीन है. अवैध मजार देख भड़कीं गाजियाबाद की मेयर; VIDEO
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर मौलवी को धमकाती दिख रही हैं।
मौलवी को फटकार, FIR के आदेश
मेयर सुनीता दयाल ने ग्रीन बेल्ट पर बने इस धार्मिक ढांचे को अवैध बताते हुए नगर निगम अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मौलवी से पूछा, "तू क्यों बैठा है? ये तेरे घरवालों की जमीन है?" मेयर ने कहा तुझे पहले भी समझाया था तू यहां बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है जब तू डासना का रहने वाला है तो वहां जाकर बैठ।
गाजियाबाद की दबंग मेयर सुनीता दयाल जी का जबरदस्त स्टेप #DargahJihad #Ghaziabad pic.twitter.com/POEfsTp0FH
— Ashutosh (@asrivastava75) July 4, 2025
मेयर ने साफ कहा कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी तरह का धार्मिक, व्यावसायिक या निजी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने मौलवी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में मेयर का सख्त रवैया देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। हालांकि, मेयर ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ अवैध निर्माण को हटाना और शहर की हरियाली को बचाना है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जल्द ही और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
No comments