Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तू क्यों बैठा है, तेरे घरवालों की जमीन है. अवैध मजार देख भड़कीं गाजियाबाद की मेयर; VIDEO



गाजियाबाद में शुक्रवार को मेयर सुनीता दयाल का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब उन्होंने जीटी रोड के किनारे ग्रीन बेल्ट पर एक अवैध मजार देखी। निरीक्षण के दौरान मेयर ने मौके पर मौजूद मौलवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और वहां प्रसाद चढ़ाने आए लोगों को भी आड़े हाथों लिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर मौलवी को धमकाती दिख रही हैं।

मौलवी को फटकार, FIR के आदेश

मेयर सुनीता दयाल ने ग्रीन बेल्ट पर बने इस धार्मिक ढांचे को अवैध बताते हुए नगर निगम अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मौलवी से पूछा, "तू क्यों बैठा है? ये तेरे घरवालों की जमीन है?" मेयर ने कहा तुझे पहले भी समझाया था तू यहां बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है जब तू डासना का रहने वाला है तो वहां जाकर बैठ।


मेयर ने साफ कहा कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी तरह का धार्मिक, व्यावसायिक या निजी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने मौलवी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में मेयर का सख्त रवैया देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। हालांकि, मेयर ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सिर्फ अवैध निर्माण को हटाना और शहर की हरियाली को बचाना है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जल्द ही और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments