भाभी को मायके छोड़ने गया था, भैया के सास-ससुर ने उसी से करवा दी शादी, पति के पीठ के पीछे कैसे हो गया ये खेल?
Devar Bhabhi Shadi: बिहार के सहरसा में एक देवर अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके गया था. वहां भैया के ससुरालियों ने दोनों की शादी करवा दी. पति को जब ये बात पता चली वो माथा पीटता रह गया. उसने फिर थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. बाद में देवर को पुलिस ने ढूंढकर परिवार को सौंप दिया.
रोते-बिलखते पति थाने पहुंचा. वहां उसने पुलिस को पूरी बात बताई. बोला- साहब! मुझे तो मेरे भाई, पत्नी और सास-ससुर सभी ने धोखा दिया है. मेरी ही बीवी ने मेरे भाई से शादी कर ली. मैं चाहता हूं कि मेरे भाई और पत्नी को मेरे सामने लाया जाए. सभी पर एक्शन हो. पुलिस ने उसकी तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामला बिहरा थाना क्षेत्र के दिम्मा गांव का है. यहां सभी इस अनोखी शादी की चर्चा कर रहे हैं. मनोहर यादव अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके गया था, जो कि पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया गांव में है. लेकिन फिर यहीं रह गया. मनोहर के भाई आनंद यादव ने उससे पूछा कि वापस क्यों नहीं आ रहे. वो भाई को बहाने बनाता रहा. बाद में पता चला कि मनोहर ने तो भाभी से ही शादी कर ली. मनोहर के भाई को यह जानकर सदमा सा लग गया. फिर जब पता चला कि उसके सास-ससुर ने ही ये शादी करवाई है तो मानो उसे जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा हो.
प्रेम संबंध की पुष्टि नहीं हुई
आनंद ने फिर पुलिस में जाकर तहरीर दी. मगर देवर और भाभी दोनों ही लापता था. पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर दोनों को ढूंढ निकाला. पुलिस ने कहा- मामले में माना जा रहा था कि देवर-भाभी का पहले से ही अफेयर था. महिला की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन इस दौरान उसका देवर से चक्कर चल पड़ा. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि हुई नहीं है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उधर स्थानीय लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
No comments