बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार को आरती के समय हुआ। आरती के समय बारिश हो रही थी और श्रद्धालु शेड के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक से शेड गिर गया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई जिसके चलते यह हादसा पेश आया है। हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक श्रद्धालु की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है। वे अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे। शुक्रवार (4 जुलाई) को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके लिए वे दर्शन करने आए थे। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में ही मौजूद हैं।
No comments