हरियाणा के इस गांव में जमीन के अंदर से अचानक निकलने लगे चांदी के सिक्के । पूरे गांव ने खोद डाली मिट्टी ।
कुरुक्षेत्र के कस्बे लाडवा के गांव निवारसी मे एक पुराने शिव मंदिर के पास से चांदी के सिक्के मिलने से गांव के लोगों में खुशी दौड़ पड़ी ।
चांदी के सिक्के निकालने के लिए गांव के सभी लोग शिव मंदिर के पास खुदाई करने लगे जिसमें किसी को दो किसी को तीन किसी को चार सिक्के मिलने का दावा किया जाने लगा । गांव के प्राचीन शिव मंदिर के लिए रास्ते पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था जिसके बाद मिट्टी में से सिक्के मिलने शुरू हो गए बताया जा रहा है कि यह चांदी के सिक्के 1919 के है ।
जब इस बात की सूचना प्रशासन को लगी तो उन्होंने लोगों से सिक्के लेकर अपने कब्जे में ले लिए और मिट्टी डालने के कार्य को बंद करवा दिया ग्रामीणों के अनुसार अभी तक 4 किलो के करीब चांदी के सिक्के वहां से निकल चुके हैं ।
कुछ लोग इसको शिव का वरदान मान रहे हैं और पूरा गांव वहां पर जमीन को खोदकर सिक्के निकालने के कार्य में लग गया था। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मिट्टी खोदने के इस कार्य को बंद करवा दिया गया है ।
No comments