ये है साइको किलर जो छोटे बच्चों से बनाता था संबंध । मना करने पर बच्चों को देता था दर्दनाक मौत ।
अगर बच्चा उसकी इच्छा पूरी नहीं करता तो वो बच्चे को दर्दनाक मौत देता है । आरोपी का नाम असद है जो तांत्रिक बताया जा रहा है । जिस पर दो छोटे बच्चों को मारने का आरोप है ।
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय उवैस 15 जुलाई से लापता था काफी छानबीन के बाद भी जब बच्चे का नहीं पता चला तो परिवार वालों ने पड़ोस में रहने वाले असद पर शक जाहिर किया । शक के आधार पर जब पुलिस ने कार्यवाही की तो असद ने सारी कहानी बता दी ।
आरोपी असद ने 3 महीने पहले गायब हुए रिहान नाम के बच्चे की हत्या की बात को भी कबूल किया है । आरोपी ने बताया कि उवैस को उसने पांच रुपए देकर धनिया लेने के लिए भेजा और कहा कि उसको धनिए जंगल मे लाकर दे ।
15 वर्षीय उवैस जब धनिया लेकर जंगल में गया तो आरोपी की नियत उसके ऊपर खराब हो गई और आरोपी ने उवैस के साथ संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन बच्चे ने इसके लिए मना कर दिया जिसके बाद आरोपी ने रस्सी से बच्चे का गला दबा कर जान से मार डाला ।
आरोपी ने बताया कि बच्चों को देख कर उसके अंदर उनके साथ संबंध बनाने की तलब उठती थी और अगर कोई बच्चा उसको मना करता था तो उसको चीड़ होती थी । इस चिढ़ के कारण वो बच्चों को मार डालता था ।
उवैस और रिहान ने भी उसको संबंध बनाने के लिए मना किया था जिसके कारण आरोपी ने उनको जान से मार डाला ।
No comments