पहली बार नौकरी करने वाले लोगों को सरकार देगी 15000 रुपए तक प्रोत्साहन राशि, दे दी है मंजूरी
केन्द्र सरकार अब रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना लाने जा रही है। मोदी सरकार की ओर से इस योजना को अपनी मंजूरी दी गई है। इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार की ओर से देश में अगले दो सालों में 3.5 करोड़ नए रोजगार पैदा किए जाएंगे।
योजना के तहत सरकार की ओर से पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। केंद्र सरकार की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना के तहत लोगों को सीधे तौर पर नौकरी नहीं मिलेगी, बल्कि नौकरी के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत जो लोग पहली बार नौकरी करेंगे, उन्हें 15000 रुपए तक प्रोत्साहन राशि देगी। वहीं कंपनियों को ज्यादा जॉब्स क्रिएट करने के लिए 2 साल तक अलग से प्रोत्साहन सरकार की ओर से दिया जाएगा। योजना के तहत 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार जॉब में शामिल होंगे। मोदी सरकार की ये योजना 1 अगस्त 2025 से लेकर 31 जुलाई 2027 तक क्रिएट की गई नौकरियों पर लागू होगी।
No comments