सरकार को ही दे दिया धोखा! 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, कांग्रेस नेता बोले- भ्रष्टाचार ने मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले के साथ हैरान कर देने वाली घटना हुई। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रतलाम दौरे के लिए निकले थे, बताया जा रहा है कि यहाँ वो दोपहर करीब 1 बजे रतलाम में एक कार्यक्रम में शामिल होन वाले हैं । लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही गुरुवार शाम को सीएम के काफिले के साथ अनहोनी हो गई। इस दौरान काफिले की करीब 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं, जिससे ड्राइवरों को धक्के मार-मारकर गाड़ियों को आगे बढ़ाना पड़ा।
अचानक रुक गया पूरा काफिला
दरअसल, मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां डीजल भरवाने पहले पेट्रोल पम्प पहुंची। लेकिन डीजल भरवाने के बाद वो गाड़ियां एक के बाद एक रास्ते में ही रूकती चली गईं। ऐसा इसलिए क्यूंकि डीजल में मिलावट थी। जैसे ही इस घटना के बाद प्रशासन को इसकी सूचना मिली, आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए देर रात पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उस पेट्रोल पंप पर डीजल में मिलावट की पुष्टि की है, जहां से काफिले की गाड़ियों में डीजल भरा गया था।
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीँ इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अब मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तंज कस दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, भ्रष्टाचार ने मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा। उन्होंने इस दौरान आरोपों की बौछार कर डाली और कहा कि भाजपा के ठेकेदार जनता का पैसा लूट रहे हैं और मुख्यमंत्री को सारी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं, लेकिन आम लोग क्या करें? इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में पेट्रोल पंप से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पेट्रोल में पानी है, ऊपर से टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की जेब खाली की जा रही है।
No comments