Top News

अंबाला केंट स्टेशन पर सुरक्षा अलर्ट:डीसी कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्कता; की जा रही चेकिंग


हरियाणा के अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी के बाद से प्रशासन अलर्ट पर मोड पर है। जिसके चलते कैंट रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला स्टेशन को पर संदिग्ध वस्तुओं को चेक किया। हालांकि इस दौरान कुछ मिला नहीं। दरअसल, सुरक्षा की दृष्टि से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन काफ़ी महत्वपूर्ण है। यहाँ से रोजाना हजारों की संख्या में मुसाफिर अपने गंतव्य तक जाते हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस और जीआरपी ने आज चेकिंग की।

कल मिली थी डीसी कार्यालय को उड़ाने की धमकी

कल सुबह 6 बजे अंबाला डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद सावधानी के तौर पर डीसी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यह धमकी सुबह आधिकारिक ईमेल के जरिए मिली थी। इसके बाद डीसी ऑफिस को बंद कर दिया गया। वहीं, पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई। पर कुछ नहीं मिला था। जिसके बाद यह धमकी महज अफवाह बन गई।


डॉग स्क्वॉड से कराई जांच

आरपीएफ इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के अनुसार कल डीसी कार्यलय को RDX से उड़ाने की धमकी का ई मेल आया था। जिसके बाद से अंबाला जिला प्रशासन व पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट पर हैं। सुरक्षा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की भी कड़ी की गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया। रेलवे पुलिस का कहना है डीसी दफ्तर को मिली उड़ाने की धमकी के बाद से रेलवे अलर्ट पर है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और लगातार चेकिंग जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post