इन 9 इलाकों में हुआ हमला
1. बहावलपुर: जैश का मुख्यालय, IB से 100 किमी दूर
2. मुरीदके: लश्कर का अड्डा, 26/11 के आतंकी यहीं से
3. गुलपुर: पुंछ-राजौरी हमलों और जून 2024 की बस पर हमले से जुड़ा
4. सवाई कैंप (PoJK): सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़
5. बिलाल कैंप: जैश का लॉन्चपैड
6. कोटली कैंप: 50 आतंकियों की क्षमता, लश्कर बमर्स का अड्डा
7. बर्नाला कैंप: राजौरी के सामने, 10 किमी दूर
8. सरजल कैंप: IB के पास, सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना
9. महमूना कैंप: हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप सियालकोट के पास
30 लोग मारे गए
सिर्फ आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
बता दें कि भारतीय सेना ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ ही की गई है। सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को किसी भी रूप में निशाना नहीं बनाया है। यह एक समन्वित सैन्य अभियान था, जिसमें थल सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हथियारों से हमला किया गया। पुलवामा जैसे हमलों के पीछे जिन आतंकी संगठनों का हाथ था, उन्हें ही इस ऑपरेशन में निशाना बनाया गया।
Post a Comment